Next Story
Newszop

Jokes: एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे..., एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी, पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

गुरुजी : बच्चों मुझे बताओ, पहले जिस जगह का नाम मद्रास था अब उसे किस नाम से जाना जाता है..?
पप्पू : चेन्नई ।
गुरुजी : बिलकुल सही जवाब..
अब मुझे ये बताओ कि ये चेन्नई नाम क्यूं रखा गया..?


पप्पू : क्योंकि, सर वहां के लोग लूंगी पहनते हैं। और लूंगी में पैंट की तरह चैन नहीं होती..
इसलिए (चैन नहीं) चेन्नई ये नाम रखा गया..!! 

गुरुजी ने उसे पैंट फटने तक मारा..

Joke 2:

मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती… 
मास्टर बेहोश…

image

Joke 3:

एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला…… सर मैं तो फूफाजी हूँ……..

Joke 4:

अध्यापक – तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
.
छात्र – सर ,आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?

image

Joke 5:

मास्टर – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली …., …,चली। इस  मुहावरे को पूरा करो। 
पप्पू – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।
मास्टर – तू पगला गया है क्या ! नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है। 
पप्पू – देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ, नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायेँ। 
ये बिल्ली है, कोई नेता नहीं है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये। 

Loving Newspoint? Download the app now